Viral Video: महिला ने आम बेचने के लिए अपनाया ये नया तरीका, तुकबंदी से अपनी तरफ खींचा ध्यान
Viral Video : बाजार में हर तरफ की सब्जी और फलों का ठेला लगता है. लेकिन ऐसा ठेला आपने कभी नहीं देखा होगा. आज बाजार में कई महिलाएं भी सब्जी और फलों का ठेला लगाती है. इंस्टाग्राम पर वायरल होने के लिए सारी हदें पार कर देते है.
लोग वायरल होने के लिए अजीब और अलग कंटेट लेकर वीडियो बनाते रहते है. सोशल मीडिया पर वीडियो एक लॉटरी की तरह होती है जिसकी चल गई तो वायरल भी हो जाती है.
आज एक ऐसी ही वीडियो हम आपको दिखा रहे है जिसमें एक महिला का फल बेचने का बहुत अनोखा तरीका है. आजकल लोग सब्जी बेचने के लिए नए-नए तरीके अपनाते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
ये वीडियो इंस्टाग्राम के @dhirajvishwakarma91 धीरज विश्वकर्मा के पेज से शेयर की गई है. इस वीडियो में एक महिला आम बेच रही है. आम बेचने का बड़ा ही अनोखा तरीका निकाला है.
इस वीडियो में महिला बोल रही है कि “एक दिन आपके पास भी दोलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा नाम होगा, आपके जीवन में हसीन शाम होगा, हाथों में जाम होगा, वासना और काम होगा, लेकिन क्या आपके पास आम होगा?… एक ठो नहीं होगा. तो आज ही खाइये सौ रुपये में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम.
अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम. खाना है तो खाइये आम वरना जय श्री राम! ” महिला के इस तरीके से बोलने ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है.