Movie prime

Viral Video :  इस शख्स ने बनाई छोटा सा स्टीम इंजन ट्रेन, वीडियो हुई वायरल 

 

Viral Video : सोशल मीडिया पर हर रोज नई वीडियो देखने को मिल जाती है. कई बार आप लोगों ने वीडियो में कई अलग-अलग तरह के खिलौने तो जरूर देखे होंगे. लेकिन ऐसा खिलौना नहीं देखा होगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

इस वाडियो में शख्स को एक खिलौने के आकार वाला छोटा सा इंजन खींचता दिख रहा है और साथ में सीटी बजा रहा है. बाजार में कई विमानों में तो अब ड्रोन्स आ गए हैं. आप लोगों ने छोटी कार छोटे हवाई जहाज बहुत देखे होंगे.

चलिए आज हम आपको एक छोटी सा स्टीम इंजन दिखाते है. आपको बता दें कि छोटे वाहन जो चलते हैं, उन्हें प्रोटो टाइप कहते है. हाल ही में एक शख्स ने एक छोटा सा स्टीम इंजन बनाया है और उसे चलाने के लिए ट्रेक भी बनाया है.  

इस शख्स की ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @fletchonsteam से शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एलेक्स फ्लेचर नाम एक शख्स एक छोटी से स्टीम इंजन में आग जला रहा है.

जिसके ऊंचाई एक फुट से भी काफी कम है. इसके बाद वह इंजन का ढक्कन बंद कर देता है. इस वीडियो को अब तक 5 करोड़ 92 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग डमकर कमेंट भी कर रहे है.