Movie prime

Viral Video : मेट्रो में इस लड़की ने किया लड़के के साथ ऐसा काम, वीडियो हुआ वायरल 

 

Viral Video : मेट्रो में हर रोज लाखों लोग सफर करते है. आए दिन मेट्रो की कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होती रहती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

मेट्रो में आप लोगों ने देखा होगा कि कभी कोई लड़का अनजान लड़की के मांग में सिंदूर डाल देता है, कोई डांस वीडियो वायरल हो जाता है. आज हम आपको एक ऐसी ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.  

इस वीडियो में लड़का अपने फोन पर गेम खेल रहा है. उसके बगल में बैठी अनजान लड़की उसे टच करने लगती है. लड़की के हरकत से लड़के का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. फिर वो उसके कान में कुछ फुसफुसाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम @ia_aruzhan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसने ये वीडियो शेयर की है उसका नाम अरुज़ान ऐबेकोवा है, अरुज़ान ने कैप्शन लिखा है, ‘आपकी क्या राय है? क्या उसे पता चला?’

इस वीडियो में  मेट्रो में एक कम उम्र का लड़का सफर कर रहा है. वो मोबाइल पर गेम खेल रहा है. तभी उसके बगल में बैठी लड़की अरुज़ान अपने हाथों से उसे टच करने लगती है. लड़का घबराकर तुरंत अरुज़ान को देखता है, जो दूसरी ओर देख रही है.

लड़के की नजर सामने वीडियो बना रहे शख्स पर भी पड़ती है. वो तुरंत अपने मोबाइल पर गेम खेलने लगता है. अरुज़ान इस दौरान भी लड़के के हाथ को टच करना बंद नहीं करती.

इस पर लड़के का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही इस विडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.स