Viral Video : घर में लड़कों ने जुगाड़ से बना दिया देसी स्विमिंग पूल, वीडियो हो रही है वायरल
Viral Video : देश में हर कोई सोशल मीडिया का यूज करते है. आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो देखने को मिल जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में लड़कों ने देसी जुगाड़ लगा कर घर में ही स्विमिंग पूल बना दिया. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @ajayprajapati4u पर पोस्ट की गई है. इस वीडियो में गर्मी से बचने और नहाने के लिए देसी स्विमिंग पूल बना दिया.
इस स्विमिंग पूल को बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं हुआ. लड़कों ने एक बड़ी पन्नी ली और फर्श पर खटिया से एक घरे बना लिया. इसके बाद पन्नी को उन्होंने इस तरह बिछाया कि वो बीच में फैल गई और चारों ओर से पन्नी को दबा दिया गया.
लड़कों ने इस पन्नी में पानी भर दिया और छोटे-बड़े दोनों ही लड़के उसमें खेल-कूद करने लगे, जमकर नहाने लगे. इनकी इस वीडियो पर अब लाखों व्यूज आ चुके है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे.