Time Table Viral: इस 6 साल के बच्चे ने बनाया बड़ा जबरदस्त टाइम टेबल, वीडियो देखकर लोग नहीं रोक पा रहे अपनी हंसी
Funny Time Table : आज के समय बच्चों की पढ़ाई बहुत ही टफ होती जा रही है. बच्चों की पढ़ाई इतनी है कि उन्हें खेलने का समय नहीं मिल पाता है. ऐसे में ज्यादातर बच्चे खुद के लिए एक टाइम टेबल बनाते है जिससे वे काम को समय से कर सकें.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक छोटे बच्चे ने अपने डेली रूटीन के लिए एक टाइम टेबल (Kids Time Table) तैयार किया है. बच्चे की होशियारी देखकर आप हैरान रहे जाएंगे.
बच्चे पढ़ाई को छोड़कर टीवी, खेलना-कूदना चाहते है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को @Laiiiibaaaa ने शेयर किया है.
My 6 year old cousin made this timetable...Bas 15 minutes ka study time, zindgi tu Mohid jee ra hai 😭🤌 pic.twitter.com/LfyJBXHYPI
— Laiba (@Laiiiibaaaa) June 22, 2023
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक 6 साल के छोटे बच्चे ने अपने लिए सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक का पूरा टाइम टेबल तैयार किया है. इस बच्चे ने खाने-पीने और टीवी देखने के लिए भी टाइम निकाला है.
इस टाइम टेबल के अनुसार बच्चा पूरे दिन में केवल 15 मिनट ही पढ़ाई करेगा. टाइम टेबल में बच्चे ने सुबह 9 उठने, फिर वॉश रूम जाने, ब्रेकफास्ट करने, टीवी देखने, कादरी साहब से मिलने, झगड़ा करने तक दोपहर 2.30 बजा दिए.
बच्चे ने टाइम टेबल में लड़ने के लिए भी 3 घंटे का समय रखा है. पढ़ने के लिए सिर्फ दोपहर 2.30 से 2.45 टाइम रखा है. उसके बाद नहाने, लंच करने, दिन में आराम, उठकर चीज खाने, कार से खेलने, ताया से मिलने, मैंगो खाने और आखिर में रात 9 बजे सो जाने तक का पूरा टाइम लिखा है. बच्चे की इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके है.