Bollywood Superhit Song: 32 साल पुराना ये गाना आज भी ला देता है आँखों में आंसू, 6 मिनट 16 सेकंड का ये गाना बहुत ही इमोशलन है
Bollywood Superhit Song : हमारी हिंदी सिनेमा में बहुत से ऐसे गाने है जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते है. उस समय इनेताओं की एक्टिंग , गाने बहुत पंसद किए जाते थे.
आज हम आपको एक ऐसे ही गाने के बारे में बताने जा रहे है जिसे सुनकर आज भी लोगों की आंखों में आंसू आ जाते है. इस गाने को लड़की विदाई पर गाया गया है. हम बात कर रहे है 90 के दशक में आई फिल्म की.
इस फिल्म ने 32 साल पहले लोगों के दिलों पर एक अनोखी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म के गानों को आज भी याद और गुनगुनाया जाता है. बॉलीवुड में कई इमोशनल गाने बने है जो दिल को छूते है.
इस गाने में एक बाप और बेटी का वो रिश्ता दिखाया गया था, जो हर भारतीय परिवार से जुड़ा हुआ लगता है. ल 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘सैनिक’. सैनिक फिल्म का निर्देशन सिकंदर भारती ने किया था.
फिल्म में अक्षय कुमार, अश्विनी भावे, अनुपम खेर और आलोकनाथ जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. इस फिल्म में बेटी की विदाई पर बना गाना आज भी लोगों के घरों में सुनाई देता है.
इस गाने के बोल है ‘बाबुल का घर छोड़कर, बेटी पिया के घर चली’ हैं. इस गाने को अलका याग्निक ने अपनी पनी दर्दभरी आवाज में गाया था. इसके बोल और म्यूजिक नदीम - श्रवण ने दिया था.
इस गाने के बजते ही हर लड़की को अपनी विदाई याद आ जाती है. इस गाने को भुला पाना बहुत मुश्किल है. ये गाना आज भी हर शादी और विदाई की रस्म में जरूर बजता है और आंखें नम हो जाती हैं. 32 साल पहले आई फिल्म‘सैनिक’ एक एक्शन-ड्रामा फिल्म थी.