Movie prime

शेर को भैंस समझ बैठीं महिला, चारा डालते ही हुआ जानलेवा झपट्टा

 

Viral AI Grandma: आज की तकनीकी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए फोटो और वीडियो बनाना आसान हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी AI जनरेटेड क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें देहाती अंदाज वाली दादी एक शेर को गलती से भैंस समझ बैठती हैं और उसे चारा डालने लगती हैं।

वीडियो की शुरुआत में दादी कैमरे की ओर देखकर कहती हैं, "नमस्ते सारे भैया ने, यो भैंस खाना न खा रही, बीमार हो गई।" इसके बाद वो चारा मुंह में डालने के लिए हाथ आगे बढ़ाती हैं, लेकिन जैसे ही जानवर का चेहरा पास आता है, वो तुरंत डर जाती हैं और हाथ पीछे खींच लेती हैं। यह पूरी क्लिप सिर्फ 8 सेकंड की है, लेकिन इसका इफेक्ट इतना रियल है कि लोग हैरान हैं।

ध्यान देने वाली बात यह है कि यह वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI से बनाया गया है। इसमें दादी को एक खाट पर बैठे शेर के पास दिखाया गया है, जो हकीकत में संभव नहीं। शेर जैसे जानवर का खाट पर बैठना और इस तरह से पेश आना तकनीकी एडिटिंग का ही कमाल है।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @taii_vloger से पोस्ट किया गया है और अब तक इसे 2.91 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही 6.5 लाख लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं।

यूजर्स का कहना है कि AI अब इतनी रियलिस्टिक हो गई है कि नकली और असली में फर्क करना मुश्किल हो गया है। कई लोग इसे मजेदार बता रहे हैं, तो कुछ इसके खतरे भी गिना रहे हैं।