Movie prime

 ट्रक से उतरकर चालक एवं एक अन्य तस्कर फरार होने में कामयाब

 ट्रक में भरी 10 टन विलुप्त प्राय: खैर की लकडी जब्त, एक गिरफ्तार, 2फरार
 
 

उज्जैन,27 सितम्बर(इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार)। वन विभाग के दल ने एक ट्रक में भरकर तस्करी कर ले जाई जा रही विलुप्त प्रजाति खैर की 10 टन लकडी एवं ट्रक जब्त किया है। दल ने ट्रक का पीछा कर उसे पकडा। ट्रक में सवार साबिर पिता सलीम28 वर्ष निवासी आगर नाका,उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान ट्रक से उतरकर चालक एवं एक अन्य फरार हो गए हैं। मामले की सूचना टाईगर स्ट्राईक फोर्स को दिए जाने के बाद दल उज्जैन पहुंचा है।

डीएफओ अनुराग तिवारी ने बताया कि दल ने सूचना के आधार पर ट्रक का पीछा कर उसे पकडा है। अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो सकी है,वाहन में सवार अन्य दो फरार हो गए। खैर की 10 टन के लगभग लकडी के साथ ट्रक पकडा गया है। खैर विलुप्त प्रजाति एवं संकटापन्न है। लकडी जिस गोलाई में है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सिहोर ,रायसेन,सागर जैसे वन क्षेत्रों से लाई गई हो सकती है।

मामले से टाईगर स्ट्राईक फोर्स भोपाल को अवगत करवाने पर टीम जांच के लिए उज्जैन पहुंच गई है और गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में गंभीरता से जांच करते हुए देखा जा रहा है कि यह संगठित अपराध से जुडा हुआ तो नहीं है। गिरफ्तार आरोपी साबिर  एवं फरार दो आरोपियों के काल डिटेल निकाल कर जानकारी हासिल की जा रही है। 

एसडीओ वन विक्रमसिंह सोलंकी ने बताया कि वन विभाग के दल ने शनिवार को बडनगर रोड स्थित चिकली गांव के पास से ट्रक को पीछा कर पकडा है। इस दौरान ट्रक जिसमें 10 टन खैर की लकडी भरी थी वो छोडकर दो आरोपी फरार हो गए और वाहन के अंदर से साबिर को गिरफ्त में लिया गया है। लकडी सागर की और से लाया जाना सामने आ रहा है। आरोपी साबिर को भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है। करीब 8-10 लाख की यह लकडी है। लकडी से भरा ट्रक वन विभाग के नागझिरी डिपो में खडा करवाया गया है। आरोपी को विधान अनुरूप न्यायालय में पेश कर उसका रिमांड लिया जाएगा।