Movie prime

MP News: इंदौर-पीथमपुर-उज्जैन के बीच चलेगा मेट्रो, दोनों शहरों के बीच बनेगा 11 स्टेशन, देखें 

 

MP News: मध्य प्रदेश में इंदौर, पीथमपुर और उज्जैन के बीच मेट्रो रेल प्रोजेक्ट की योजना बनाई गई है। इस प्रोजेक्ट के लिए दिल्ली मेट्रो को डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआर बनाने के लिए प्रति किलोमीटर 9 लाख रुपए की लागत तय की गई है, जो महाराष्ट्र और ओडिशा में बनने वाली डीपीआर की तुलना में 3 लाख रुपए कम है।

काम का चरणबद्ध तरीका


1. पहला चरण: उज्जैन से इंदौर और पीथमपुर के बीच डीपीआर पर 4.32 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
2. दूसरा चरण: लवकुश चौराहे, इंदौर से पीथमपुर तक डीपीआर बनाने में 3.51 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

स्टेशन और कॉरिडोर


इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 11 स्टेशन प्रस्तावित किए गए हैं। लवकुश चौराहे से भौंरासला और उज्जैन रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का एलिवेटेड कॉरिडोर रहेगा, जबकि उज्जैन में इसे अंडरग्राउंड बनाने की योजना है।प्रोजेक्ट में कुल 51 किलोमीटर कॉरिडोर का निर्माण होगा।इस पर अनुमानित लागत 10 हजार करोड़ रुपए है।

भविष्य की योजनाएं


भोपाल और नर्मदापुरम के बीच भी मेट्रो सेवा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा, भोपाल में मेट्रो का विस्तार रातीबड़, एयरपोर्ट और मंडीदीप तक किया जाएगा।

प्रस्तुति और प्रोजेक्ट की जानकारी


मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य और नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने प्रोजेक्ट की प्रस्तुति दी। यह मेट्रो प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश के शहरी विकास और कनेक्टिविटी को नई दिशा देने वाला साबित होगा।