Movie prime
MP news: 1 नवंबर से बकाया बिजली बिल चुकाने पर छूट मिलेगी
 
बिजली कंपनी ने बकायादारों को राहत देते हुए 1 नवंबर से 'समाधान' स्कीम शुरू करने का फैसला किया है, जो 28 फरवरी तक लागू लागू रहेगी। चार माह की इस योजना के तहत तीन महीने से अधिक बिल बकायादारों को सरचार्ज में 100% तक की छूट दी जाएगी। स्कीम दो चरणों में लागू होगी। योजना में स्थायी, अस्थायी घरेलू, गैर घरेलू, एलटी व एचटी औद्योगिक, कृषि उपभोक्ता शामिल रहेंगे।