Movie prime
 नकली नोट फैक्ट्री का भंडाफोड, दो आरोपियों से 17.50 लाख के नकली नोट बरामद, गिरोह का एक सदस्य फरार
 
 

उज्जैन,05 दिसंबर(इ खबर टुडे / ब्रजेश परमार)। चिमनगंज थाना पुलिस ने क्राईम ब्रांच के साथ मिलकर नकली नोट फैक्ट्री का भंडाफोड किया है। दो आरोपियों हिमांशु उर्फ चीनू गौसर पिता राजेश गोसर 26 वर्ष निवासी शिव मंदिर के सामने गउघाट रेल्वे कालोनी उज्जैन एवं दीपेश चौहान पिता अनोखीलाल चौहान 22 वर्ष निवासी शिवगंगा सिटी हाटकेश्वर के पीछे उज्जैन को गिरफ्तार करते हुए इनसे रूपए 17.50 लाख के नकली नोट बरामद किए गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना चिमनगंज मंडी पर अपराध क्रमांक 760/25 धारा 178, 179, 180 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए मिडिया को बताया कि इस भंडाफोड से नकली भारतीय नोट तस्करी रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। उज्जैन इंदौर लिंक उजागर हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर नकली नोट छापने के प्रमुख उपकरण पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं। बकौल एसपी श्री शर्मा शुक्रवार को थाना चिमनगंज मंडी को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति भारी मात्रा में नकली नोट लेकर उज्जैन शहर में डिलीवरी हेतु आने वाले हैं।

सूचना के आधार पर थाना चिमनगंज मंडी व क्राईम पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा राजरायल कॉलोनी एवं पांड्याखेडी ब्रीज रेल्वे पटरियों वाले क्षेत्र में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान संचालित किया गया। इसी दौरान पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। तत्परता से घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। दोनो व्यक्तियो से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम हिमांशु उर्फ चीनू गौसर पिता राजेश गोसर एवं दुसरे ने दीपेश चौहान पिता अनोखीलाल चौहान बताया । इनकी तलाशी में आरोपी हिमांशु गोसर के कब्जे से 500 की कुल 22 गड्डीया कुल राशी रूपए 11 लाख  व दीपेश चौहान की चैकिंग करने पर उसके कब्जे से ₹500 की 13 गड्डीया कुल राशी रूपए 6.50लाख इस प्रकार दोनो आरोपीयो से कुल रूपए 17.50 लाख नकली भारतीय नोट मौके पर जप्त किए गए।

बरामद नोट नकली सुरक्षा फीचर, धागे, माइक्रो प्रिंट एवं ग्रीन इंक सिक्योरिटी पैटर्न सहित पाए गए, जिन्हें विधिवत पुलिस द्वारा सीलबंद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकारा कि वे इंदौर में अरविन्दो अस्पताल के सामने स्थित श्री गंगा विहार कालोनी के एक फ्लैट में अपने साथी राजेश पिता टेकचंद बरबटे (फरार) के साथ मिलकर नकली नोटों की छपाई करते थे। आरोपीयो नें बताया की वह ₹10 लाख नकली नोट के बदले ₹1 लाख असली नोट का सौदा किया करते थे। 

पुछताछ में यह भी ज्ञात हुआ की आरोपी हिमांशु पहले भी इंदौर में नकली नोट मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम एवं क्राइम ब्रांच द्वारा इंदौर स्थित श्री गंगा विहार कालोनी के उक्त फ्लैट पर दबिश दी गई, जहां से नोट प्रिंटिंग मशीन हाई सिक्योरिटी प्रिंट पेपर प्रिंटिंग केमिकल सुरक्षा धागा, कटर मशीन व प्रिंटेड एवं अपूर्ण कच्ची नकली नोट शीटें बरामद की गई। फरार आरोपी एवं नेटवर्क के सबंध में आरोपीयो से पूछताछ की जा रही है। आरोपी हिमांशु पर उज्जैन के नीलगंगा थाना एवं इंदौर के अन्नपूर्णा थाना में गंभीर धाराओं में एक –एक अपराध दर्ज है।