हरी सब्जियों की बंपर आवक से भाव कम, सब्जी मंडी में मांग घटी
ठंड के दिनों में हरी सब्जियों की बंपर आवक हो रही है। इसके चलते चिमनगंज मंडी में सब्जियों के दाम गिर गए हैं। बावजूद बिक्री में तेजी नहीं आई है। सब्जी विक्रेताओं ने कहा शादी-ब्याह और शुभ प्रसंग कम होने से मांग घटी है।
महंगी दालों के बीच सस्ती हरी सब्जियों ने आम आदमी के किचन का बजट संभाल लिया है। थाली में अब कई तरह की ताजी सब्जियां और सलाद परोसे जा रहे हैं। चिमनगंज मंडी में हरा चना 20 से 25 रुपए, बटला 20 से 30, गराडू 25 से 30, रतालू 20, आंवला 20 से 22, टमाटर 20 से 40, मैथी की भाजी 8 से 10, भिंडी 35 से 40, गिलकी 25 से 30, पालक 10 से 15, धनिया 10 से 12, हरी मिर्च 35 से 40, बैंगन 8 से 10, लौकी 7 से 9, अरबी 10 से 15, टेंसी 35 से 40, पत्ता गोभी 7 से 9, करेला 35 से 45, गाजर 10 से 15, सूरजने की फली 90 से 120, ग्वार फली 35 से 40 और चंवला 15 से 20 रु. किलो बिक रही है।

