Movie prime
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन से विक्रम नगर के बीच शेष भाग का दोहरीकरण कार्य पूर्ण
 

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन से विक्रम नगर के बीच शेष भाग का दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। ट्रेनों के संचालन से पहले इस नई दोहरीकृत रेल लाइन का मंगलवार को रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) पश्चिम परिमंडल ई. श्रीनिवास द्वारा निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया गया। डीआरएम अश्वनी कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।

उज्जैन से विक्रम नगर के मध्य लगभग डेढ़ किलोमीटर शेष भाग का दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। इस कार्य की शुरुआत 2017-18 में हुई थी, जिसके बाद 2023 के अंत में तीन चरण में काम पूरा भी हुआ लेकिन उज्जैन स्टेशन से उज्जैन सी कैबिन के बीच दोहरीकरण नहीं किया गया। इस कार्य को अब पूरा किया गया है। ट्रेनों के संचालन से पहले नई दोहरीकृत रेल लाइन का मंगलवार को सीआरएस श्रीनिवास ने निरीक्षण एवं गति परीक्षण किया। यह निरीक्षण एवं गति परीक्षण सुबह करीब 9 बजे से रात 8 बजे तक उज्जैन से विक्रमनगर के मध्य किया गया। इस दौरान 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से परीक्षण किया गया।