Movie prime

सिंहस्थ 2028 की तैयारी को लेकर चिंतामन गणेश स्टेशन पर एक अतिरिक्त प्लेटफार्म, रेलवे ओवरब्रिज ,10 मीटर चौड़ी कनेक्टिविटी रोड और पिंगलेश्वर स्टेशन को दोनों तरफ से जोड़ा जाएगा

 

उज्जैन : सिंहस्थ-2028 की तैयारियों के अंतर्गत कलेक्टर रोशनकुमार सिंह ने शुक्रवार को रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उज्जैन और आसपास के रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण मुख्य रूप से श्रद्धालुओं की सुविधा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए किया गया।

कलेक्टर सिंह ने सबसे पहले उज्जैन के मुख्य रेलवे स्टेशन(MAIN RAILWAY STATION) पहुंचे। इसके बाद उन्होंने निरीक्षण यान के माध्यम से विक्रमनगर, नईखेड़ी, पिंगलेश्वर, चिंतामण गणेश(CHINTAMAN GANESH) एवं अन्य स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर(UJJAIN COLLECTOR) ने निर्देश दिए कि प्रत्येक स्टेशन पर काफी संख्या में आने वाले यात्रियों की क्षमता वाले होल्डिंग एरिया(HOLDING AREA) बनाए जाएं।

यात्रियों की सुविधा के लिए आने-जाने के मार्ग अलग-अलग
रखने और स्टेशन से सीधे मेला क्षेत्र तक सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चिंतामण गणेश स्टेशन(CHINTAMAN GANESH STATION) पर एक अतिरिक्त प्लेटफॉर्म(NEW PLATFORM) का विस्तार किए जाने के अलावा चिंतामण से शनि मंदिर(SHANI MANDIR) जाने वाले मार्ग पर स्थित लेवल क्रॉसिंग पर एक नया रेलवे ओवरब्रिज(NEW RAILWAY OVER BRIDGE) बनाए जाने, पिंगलेश्वर स्टेशन( PINGLESHWAR STATION) को दोनों ओर से जोड़ने के लिए 10 मीटर चौड़ी कनेक्टिविटी रोड बनाए जाने जैसे बिंदुओं पर चर्चा की।

इसके अलावा प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 से मक्सी मार्ग तक सर्विस लेन का विस्तार करने, नईखेड़ी स्टेशन(NAIKHEDI STATION ) पर प्लेटफॉर्म(PLATFORM) का विस्तार करने, यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों तरफ एप्रोच रोड और एक आरओबी(ROB) बनाने, मोहनपुरा रेलवे क्रॉसिंग (MOHANPURA RAILWAY CROSSING)पर बन रहे आरओबी(ROB) के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण सुनिश्चित किए जाने पर भी चर्चा की गई।