YouTuber Armaan Malik पर इस शख्स ने 4 बीवियों का लगाया आरोप, कोर्ट में इस दिन होना होगा पेश
YouTuber Armaan Malik Summoned : यूट्यूबर अरमान मलिक (YouTuber Armaan Malik) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. अरमान अपनी दो बीवीयों के कारण चर्चा में बने हुए है. हाल ही में अरमान को पटियाला कोर्ट ने शादी को लेकर समन भेजा है.
अरमान ने 14 साल में 2 शादी की हुई है. अरमान के 4 बच्चे भी है. कोर्ट ने समन में लिखा की 2 सितंबर को दोनों बीवियों सहित पटियाला डिस्ट्रिक कोर्ट आना होगा. इस खबर के बाद इनके फैंस शॉक्ड है.
बता दें कि देविंदर राजपूत नाम के शख्स ने अरमान मलिक के खिलाफ पिटीशन दाखिल की है. उनका आरोप है कि अरमान मलिक की 2 नहीं, बल्कि 4 बीवीयां है, जो हिंदू मैरिज एक्ट के खिलाफ है. हिंदू मैरिज एक्ट के तहत कोई भी शख्स सिर्फ एक शादी कर सकता है.
साथ ही इस शख्स ने शादी के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगाया है. अरमान मलिक पहली पत्नी ने सोशल मीडिया पर काली माता का रूप लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है.
जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जो कानून में जुर्म है. इस वीडियो के बाद पायल और अरमान को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा. 22 जुलाई को ये कपल पटियाला में काली माता के मंदिर में गया और वहां सभी से माफी मांगी.
अरमान मलिका का असली नाम संदीप है और ये हरियाणा के हिसार जिले का रहने वाला है. पहले ये दिल्ली के प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे. जिसके बाद कंटेट क्रिएटर बनकर फेम मिला.