यमुना प्राधिकरण 10 गांव की जमीन 3808 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से खरीदेगा ,सार्वजनिक सूचना जारी
यमुना प्राधिकरण जेवर के 10 गांवों में जमीन खरीदेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। किसानों ने आपत्तियां मांगी है। उनका निस्तारण करने के बाद प्राधिकरण आपसी सहमति से जमीन खरीदेगा। जमीन खरीदने के बाद प्राधिकरण विभिन्न योजनाएं लाएगा। साथ ही कुछ सेक्टरों में आवंटियों को उनके भूखंडों पर कब्जा देगा।
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida jevar airport)का निर्माण चल रहा है।
इस साल के आखिर तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच प्राधिकरण विभिन्न सेक्टरों में निवेशकों को ला रहा है। ऐसे में जिन सेक्टर में जमीन नहीं मिलने से अड़चन आ रही है। वहां जमीन खरीदी जा रही है। अफसरों ने बताया कि 3,808 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन खरीदी जाएगी। जो किसानों की आपसी सहमति से ली जाएगी। वहीं अफसरों ने बताया कि जौनचाना की जमीन सेक्टर 11 और वीरमपुर की जमीन सेक्टर 9 (virpur sector 9)के लिए खरीदी जा रही है। इसी तरह आकलपुर गांव की जमीन सेक्टर 5 व 9, (akalpur sector 5 and 9)भीकनपुर की सेक्टर 5(sector 5) और मकसूदपुर (maksudpur)की सेक्टर 11(sector 11) के लिए जमीन ली जा रही है। बाकी अन्य गांवों की जमीन पर विभिन्न विकास योजनाएं लाई जाएंगी।
कई गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इस समय फाजिलपुर, थोरा, जौनचाना, वीरमपुर, आकलपुर, भीकनपुर, मकसूदपुर, तकीपुर बांगर, धनसिया व महमदपुर जादो में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई है।
यमुना प्राधिकरण जेवर के 10 गांवों में जमीन खरीदेगा। इसके लिए प्राधिकरण ने सार्वजनिक सूचना जारी कर दी है। किसानों ने आपत्तियां मांगी है। उनका निस्तारण करने के बाद प्राधिकरण आपसी सहमति से जमीन खरीदेगा। जमीन खरीदने के बाद प्राधिकरण विभिन्न योजनाएं लाएगा। साथ ही कुछ सेक्टरों में आवंटियों को उनके भूखंडों पर कब्जा देगा।
जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida jevar airport)का निर्माण चल रहा है।
इस साल के आखिर तक उड़ान शुरू होने की उम्मीद है। इस बीच प्राधिकरण विभिन्न सेक्टरों में निवेशकों को ला रहा है। ऐसे में जिन सेक्टर में जमीन नहीं मिलने से अड़चन आ रही है। वहां जमीन खरीदी जा रही है। अफसरों ने बताया कि 3,808 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से जमीन खरीदी जाएगी। जो किसानों की आपसी सहमति से ली जाएगी। वहीं अफसरों ने बताया कि जौनचाना की जमीन सेक्टर 11 और वीरमपुर की जमीन सेक्टर 9 (virpur sector 9)के लिए खरीदी जा रही है। इसी तरह आकलपुर गांव की जमीन सेक्टर 5 व 9, (akalpur sector 5 and 9)भीकनपुर की सेक्टर 5(sector 5) और मकसूदपुर (maksudpur)की सेक्टर 11(sector 11) के लिए जमीन ली जा रही है। बाकी अन्य गांवों की जमीन पर विभिन्न विकास योजनाएं लाई जाएंगी।
कई गांवों में जमीन खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। इस समय फाजिलपुर, थोरा, जौनचाना, वीरमपुर, आकलपुर, भीकनपुर, मकसूदपुर, तकीपुर बांगर, धनसिया व महमदपुर जादो में जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हुई है।