Movie prime

World Highest Bridges: भारत के इस ब्रिज के आगे फेल है दुनिया के 5 सबसे ऊंचे पुल, जाने क्या है खास बात 

 

Highest Bridges in World : दुनियाभर  में कई तरह के ऊंचे पुल बने हुए. आज हम आपको दुनिया के 5 ऐसे पुल के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी खासियत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे. इन ऊंचे पुल को देखकर इंजीनियरिंग का मिसाल बन गई है. आइये जानते है विस्तार से 

 1. चिनाब पुल

भारत के जम्मू और कश्मीर में चिनाब नदी के ऊपर बना है दुनिया की सबसे ऊंचा पुल, इसे लोग चिनाब रेल पुल के नाम से जानते है.  चिनाब पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी ने 6 जून, 2025 को किया.

ये ब्रिज चिनाब नदी  से करीब 359 मीटर की ऊंचाई पर बना है. इस पुल की कुल लंबाई 1,315 मीटर है. चिनाब पुल एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊंचा है. इस पुल को बनाने में 20 साल से भी अधिक समय लगा है.  

2. ​मिलौ वायाडक्ट पुल 

दूसरे नंबर पर है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल फ्रांस का ​मिलौ वायाडक्ट (Millau Viaduct) है. ये पुल साल 2004 में बनकर तैयार हुआ था. फ्रांस के दक्षिणी क्षेत्र में बने इस पुल की ऊंचाई भी एफिल टावर से ज्यादा है.

इस पुल की ऊंचाई 343 मीटर है. ये एक केबल-स्टे ब्रिज है, जो टार्न नदी के ऊपर बना है. 

3. कानक्‍काल पुल

तीसरे नंबर पर आता है तुर्की का कानक्‍काल (Çanakkale)पुल है. इस पुल की ऊंचाई 334 मीटर है. इस पुल की लंबाई 3,862 मीटर है. ​कानक्‍काल एक सस्पेंशन ब्रिज है, जो उत्तर पश्चिमी तुर्की के डार्डेनेल्स के ऊपर बना है.   

 4. पिंगटांग पुल

चौथे नंबर पर आता है चीन का पिंगटांग पुल है.ये पुल गुइझोऊ के काओडू नदी के ऊपर बना हुआ है. ये पुल भी एक केबल-स्टे ब्रिज है, जिसकी ऊंचाई  332 मीटर और लंबाई 2,135 मीटर है.  

5. हुसुतोंग यांग्त्जी पुल

पांचवे नंबर पर आता है  हुसुतोंग यांग्त्जी पुल. ये पुल भी चीन में स्थित है. यह एक रेल और सड़क पुल है, जो चीन के जियांगसू में यांग्त्जी नदी के ऊपर बना हुआ है. इसकी ऊंचाई  330 मीटर है.