World Highest Bridge: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा पुल, करीब 2,200 करोड़ रुपए की लागत हुआ तैयार
Huajiang Grand Canyon Bridge : दुनिया में कई पुल बनाये गए है, जिस पर सफर कना बहुत आसान होता है. आज हम आपको एक ऐसे पुल के बारे में बता रहे है जो दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है. हम बात कर रहे है हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज(Huajiang Grand Canyon Bridge)की.
ये ब्रिज चीन में स्थित है. आपको बता दें कि ये एफिल टॅावर से भी ऊंचा है. चीन ने एक ऐसा गगनचुंबी पुल बनाया है जो दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है. इस पुल की लंबाई 2 मील है.
हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज को बनाने में करीब 2,200 करोड़ रुपए खर्च किए गए है. हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा पुल है. ये पुल एफिल टॉवर से 200 मीटर से भी ज़्यादा ऊंचा है और इसका वजन तीन एफिल टॉवर के बराबर है.
पहले जहां घाटी पार करने में एक घंटे लगता था अब महज एक मिनट में सफर पूरा हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ये लंदन के टावर ब्रिज से नौ गुना ऊंचा है. ये पुल नदी के जलस्तर से 625 मीटर ऊपर है.
इस पुल को बनाने में 22,000 मीट्रिक टन स्टील का उपयोग किया गया है. चीनी नेता ने इसे 'पृथ्वी की दरार' को पार करने वाला सुपर प्रोजेक्ट बताया था.
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसमें कांच का रास्ता और दुनिया का सबसे ऊंचा बंजी जंप भी बनाया जाएगा. इस पुल का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था. ये पुल घाटी के तल पर बेइपन नदी के ऊपर स्थित है.