World Emoji Day: इस दिन हुई थी इमोजी की शुरूआत, चैटिंग के समय करते है सभी इस्तेमाल
World Emoji Day : इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने के साथ-साथ हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैटिंग भी करता है. चैटिंग करते समय ज्यादातर लोग छोटे-छोटे रंगीन इमोजी आइकन का इस्तेमाल करता है.
इन इमोजी से हमारे गुस्से, खुशी, गम या मजाक जैसे जज्बात को आसानी से सामने लाते हैं. इमोजी जैसे छोटे चित्र होते है वैसे ही ये आइकन काम करते है. अगर आप खुश है तो स्माइल वाला इमोजी भेजते है.
ऐसे कई अलग-अलग तरह के इमोजी होते है. इमोजी आइकन में चेहरे, जानवर, खाने-पीने की चीजें, मौसम, इमारतें और ढेर सारी चीजों के रूप में इस्तेमाल करते है. आपको जैसा महसूस होता है आप वैसा ही इमोजी सामने वाले के पास भेज देते है.
इमोजी शब्द जापानी भाषा से लिया गया है जिसमें 'इ' का मतलब होता है 'पिक्चर' और 'मोजी' का मतलब होता है 'कैरेक्टर'. यानी इमोजी का मतलब हुआ – तस्वीर वाला कैरेक्टर.
इसकी शुरूआत साल 1999 में जापान की एक मोबाइल कंपनी के इंजीनियर शिगेताका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने की थी. उन्होंने सोचा कि मोबाइल चैटिंग में ऐसा कुछ होना चाहिए, जिससे लोग अपनी फीलिंग्स को अच्छे से जाहिर कर सकें.
इसी सोच से उन्होंने I-mode नाम की सर्विस के लिए 176 इमोजी बनाए थे. हर साल 17 जुलाई को World Emoji Day मनाया जाता है. इमोजी से शब्द और भावना को बिना बोले सिर्फ एक चिन्ह से समझाने का तरीका है.
इमोजी को मान्यता साल 2010 में मिली. इसके बाद गूगल, फेसबुक और ट्विटर जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर इमोजी का इस्तेमाल किया जाने लगा.
साल 2013 में इमोजी शब्द को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भी शामिल किया गया. दिल वाली इमोजी को सबसे पहले सार्वजनिक रूप से इस्तेमाल किया गया था. इमोजी से चैटिंग करने में बहुत मजा आता है.