हिसार बस स्टैंड में जाम खत्म करने के लिए सिरसा -चंडीगढ़ ,नोहर -भादरा जाने वाली रोडवेज बसों को बस स्टैंड के पीछे से निकाला जाएगा, होगी किराए में बढ़ोतरी
हिसार शहर में जाम की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है , इसलिए जाम खत्म करने को लेकर बस स्टैंड के पीछे से बसों को दौड़ाया जाएगा। इस समय नोहर-भादरा बालसमंद जाने वाली रोडवेज बसों को भी बस स्टैंड के पीछे से निकाला जाता है।
मगर पिछले दिनों 12 अगस्त को जिला प्रशासन ने बैठक कर फैसला लिया कि सिरसा और चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसों को इसी रास्ते से गुजारा जाए।
उसके बाद फिर हिसार रोडवेज प्रशासन में एक सर्वे शुरू किया, इसमें यह पता लगाया गया था कि चंडीगढ़ और सिरसा रूट की बसें यदि पीछे से निकाली जाए तो कितना खर्च आएगा और कितने किलोमीटर अधिक चलेगी।
इसके बाद रोडवेज में सर्वे के हिसाब से फाइल को तैयार कर जिला मुख्यालय में मंजूरी के लिए भेज दिया था।
हरियाणा हिसार रोडवेज के जीएम राहुल मित्तल ने जानकारी दी कि मुख्यालय से अगले सप्ताह फाइल को मंजूरी मिल सकती है ।
उसके बाद बस स्टैंड के पीछे से बसें चलाई जाएगी ।
इतना ही नहीं राजस्थान और अन्य परिवहनों की बसें भी इसी रूट के पीछे से निकाली जाएगी।
इन बसों को पीछे के रास्ते से निकालने से मेंन गेट पर बसो के जाम से छुटकारा मिलेगा और दिल्ली रोड पर बस स्टैंड के आगे लगने वाले जाम में कुछ हद तक राहत मिलेगी।
सिरसा और चंडीगढ़ रूट की बसों का बढ़ेगा किराया
बस स्टैंड के पीछे के रास्ते से सिरसा और चंडीगढ़ बस को चलाए जाने पर इससे यात्रा में इजाफा हो सकता है। जिसको लेकर ₹5 से ₹10 तक किराया बढ सकता है। अभी रोडवेज प्रति किलोमीटर एक रुपया 20 पैसे के हिसाब से किराया वसूलती हैं।
जिएम राहुल मित्तल ने जानकारी दी कि आज रविवार से राजस्थान के मुकाम और नोखा के लिए रोडवेज की स्पेशल बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस रोडवेज सुबह 9:27 हिसार डिपो से चलेगी जो 7:00 नोखा पहुंचेगी । वापसी में यह बस अगले दिन 7:00 बजे नोखा से चलेगी और शाम करीब 5:00 बजे हिसार पहुंचेगी।