Movie prime

Weird Festival:  ये है दुनिया का सबसे अनोखा त्यौहार, रंग की जगह लोग एक-दूसरे पर डालते है शराब 

 

Spain Wine War : दुनियाभर में कई तरह के त्यौहार मनाए जाते है. हर त्यौहार के पीछे कोई न कोई खास वजह और पुरानी प्रथा जुड़ी होती है. आप लोगों ने स्पेन का टमाटर फेंकने वाला टोमाटीना फेस्टिवल के बारे में तो जरूर सुना होगा.

इस फेस्टिवल पर लोग एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर मारते है. आज हम आपको एक ऐसे हाँ फेस्टिवल के बारे में बता रहे है जिसमें लोग एक-दूसरे पर शराब डालते है. हम बात कर रहे है Batalla del Vino यानी 'वाइन की लड़ाई' की.

स्पेन के ला रियोजा (La Rioja) इलाके में हर साल इस फेस्टिवल को मनाया जाता है. इसमें लोग  एक-दूसरे पर वाइन फेंकते हैं और उसे पूरी मस्ती के साथ सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन लोग सफेद कपड़े पहनते है.

गले में लाल रंग का रूमाल बांधते हैं और हाथों में बकेट, मग, बोतल या वॉटर गन में वाइन भरकर एक-दूसरे पर फेंकते हैं. थोड़ी देर एक-दूसरे पर वाइन फेंकने के बाद लोग ऊपर से नीचे तक बैंगनी हो जाते है.

इस फेस्टिवल में रेड वाइन का इस्तेमाल किया जाता है. पहले यह एक शांत यात्रा हुआ करती थी जहां लोग San Pedro Regalado नामक संत की याद में चर्च तक जाते थे. लेकिन धीर-धीरे लोगों ने इसे मस्ती में बदल दिया. इस फेस्टिवल को लोगों ने एक रंगीन और रोमांचक जश्न में बदल दिया है.

इस फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए दुनियाभर से लोग आते है. बहुत से लोग इसे भारतीय के होली के त्यौहार से तुलना करते है. स्पेन में लोग रंग की जगह वाइन का इस्तेमाल करते है.