Viral Video : भारत के इस राज्य में बहता है दुनिया का उल्टा झरना, वीडियो हो रहा है वायरल
Viral Video : भारत में कई ऐसे चीजें है जिसे देखकर लोग उसे चमत्कार समझने लगते है. आज हम आपको एक ऐसे झरने के बारे में बता रहे है जो दुनिया में बेहद अनोखा है. ये झरना प्रकृति से उल्टा चलता है.
ये झरना दुनिया में इसलिए फेमस है क्योंकि ये झरना नीचे से ऊपर की तरफ बहता है.इस झरने का वीडियो कुछ सालों पहले एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी ने पोस्ट किया था जो अब वायरल हो रहा है.
इस झरने का वीडियो कुछ सालों पहले एक इंडियन फॉरेस्ट सर्विसेज के अधिकारी ने पोस्ट किया था जो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को ट्विटर यूजर सुशांत नंदा (@susantananda3) ने पोस्ट किया है. सुशांत नंदा एक रिटायर्ड आईएफएस (IFS) अधिकारी हैं.
When the magnitude of wind speed is equal & opposite to the force of gravity. The water fall at its best during that stage in Naneghat of western ghats range.
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 10, 2022
Beauty of Monsoons. pic.twitter.com/lkMfR9uS3R
इस वीडियो को साल 2022 में ट्वीट किया गया था. ये वीडियो महाराष्ट्र में वेस्टर्न घाट के पहाड़ी इलाके नानेघाट का है. इस झरने को अगर आप लोग देखें तो आप हैरान हो जाएंगे.
ट्वीट करने के साथ कैप्शन में लिखा कि “जब हवा द्वारा ऊपर की ओर लगाए गए बल की मात्रा गुरुत्वाकर्षण बल के बराबर और विपरीत होती है, तब नानेघाट (जो पश्चिमी घाट की श्रृंखला में स्थित है) में जलप्रपात अपनी सबसे अद्भुत अवस्था में होता है.
ऊपर उड़ते पानी को देखने का अलग ही नजारा बनता है. इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा रीट्वीट मिले हैं और 17 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है.