Viral Video: गांव के इस लड़के को वेस्टर्न टॉयलेट नहीं करना आया इस्तेमाल, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video : पहले के समय गांवों और शहरों में पारंपरिक टॉयलेट हुआ करते थे. पहले बहुत से लोग खुले में शौच किया करते थे. अब हर घर में टॉयलेट बने हुए है. आज के समय में अलग और नए तरीके टॉयलेट बाजार में देखने को मिल रहे है.
लोगों को ये विदेशी अंदाज वाले टॉयलेट बेहद पंसद आ रहे है. इसमें कुर्सी की तरह आराम से सीट पर बैठकर वो नित्य-कर्म कर सकते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स गांव से अपने रिश्तेदार के घर आया. इस शख्स को समझ नहीं आया कि इस वेस्टर्न टॉयलेट को कैसे इस्तेमाल करें. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सोनू चौहान (@sonuchouhan_mp41) ने शेयर किया है.
वीडियो का कैप्शन है, ‘कहां फंस गया यार?’ वहीं, वीडियो पर लिखा है कि अमीर रिश्तेदार के घर आया था. इस वीडियो में आप देख सकते है कि गांव का एक लड़का शौचालय का इस्तेमाल करना चाहता था.
लेकिन शौचालय वेस्टर्न टॉयलेट सीट लगी हुई थी. लड़का कंफ्यूज हो गया कि वो सीट पर कैसे बैठे. लड़का आराम से पैर को ऊपर रखकर उस पर बैठने की कोशिश करता है.
वो पानी के पाइप को भी हैरानी से देखता है. इस चक्कर में पानी को अपने मुंह पर ही मार लेता है. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट कर रहे है.