Viral Video: भूल भुलैया मूवी के छोटे पंडित की ये वीडियो इंटरनेट पर मचा रही है धूम, देख सब हो रहे है हैरान
Chota Pandit Video Viral : हिंदी फिल्मों का क्रेज लोगों में बढ़ता जा रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर फिल्मी गानों और डायलोग खूब वायरल हो रहे है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
आप लोगों ने बॉलीवुड फिल्म भूल भुलैया तो जरूर देखी होगी. इस फिल्म में छोटा पंडित का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है. छोटा पंडित का किरदार बड़ा ही यादगार और हंसी-मजाक वाला था. आज सोशल मीडिया पर छोटा पंडित का छोटू वर्जन इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक प्यार सा छोटा सा बच्चा, छोटा पंडित के लुक में नजर आ रहा है. इस बच्चे के सिर पर लंबी सी चोटी, होठों पर शरारती मुस्कान और लाल मुंह के साथ घर में इधर-उधर घूमते देखा जा रहा है.
बच्चे के चेहरे की क्यूटनेस सबका दिल जीत रहा है. बच्चे ने एक पजामा और पूरे शरीर पर लाल रंग का पाउडर लगा रखा है. छोटे पंडित की तरह टीका लगाया हुआ है. एक छोटी सी मूंछ भी है.
गंजे सिर पर हलके बाल और एक लंबी चुटिया दिख रही है. गले में फूलों की माला और रुद्राक्ष की माला भी पहन रखी है. इन सब चीजों से बच्चा बहुत ही प्यारा लग रहा है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @itsme_aaviii नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर हजारों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस क्यूट सी वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे है.