Movie prime

Viral Video :  इस दरोगा ने गंगा में बाढ़ आने पर किया ये अनोखा काम, वीडियो हुआ वायरल 

 

Police Inspector Viral Video : भारी बारिश के कारण प्रयागराज में बाढ़ के हालात बने हुए है. जिसके कारण यूपी के सभी स्कूल, क़लेज बंद कर दिए गए है. प्रयागराज में गंगा का जलस्तर काफी पढ़ गया है. जिसके कारण लोगों के घरों में पानी भर गया है.

घरों में पानी भरने से लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियो शेयर कर रहे है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक शख्स घर में गंगा आने पर कभी उसकी पूजा करता है तो कभी बाढ़ के पानी छलांग लगाकर तैराकी करता है.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. ये वीडियो एक सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद की है. सब इंस्पेक्टर की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जहां एक ओर लोग बाढ़ के पानी से जूझ रहे थे, वहीं चंद्रदीप निषाद ने अपने घर तक पहुंचे गंगा के पानी को ‘मां गंगा का आगमन’ मानकर स्वागत किया.

फिर क्या था, कभी पूजन करते दिखे, कभी गले तक पानी में डुबकी लगाते और एक वीडियो में तो सीधे घर की बालकनी से छलांग लगाते नजर आए. दरोगा ने इस पल को अपने कैमरे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

दरोगा जब भी वीडियो शेयर करते है तो कैप्शन में ‘जय गंगा मैया’ जरूर लिखते है. यूपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर का यह तीसरा वीडियो है. इससे पहले वे 2 वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके है.

लोग अब दरोगा को रील स्टार कहने लग गए है. SI चंद्रदीप निषाद प्रयागराज के दारागंज के मोरी गेट मोहल्ले में रहते हैं.