Movie prime

Viral Video : इस शख्स ने ऑटो रिक्शा के पीछे लिखवाया एक गजब का सवाल, लोग देखकर दे रहे है जवाब 

 

Viral Video : आप लोगों ने बड़े ट्रक, गाड़ियां और ऑटो रिक्शा के पीछे कुछ न कुछ लिखा हुआ तो जरूर देखा होगा. ट्रक या ऑटो रिक्शा के पीछे मां का आर्शीवाद , पत्नी के बारे में कुछ न कुछ लिखा होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जमकर वायारल हो रही है.

इस शख्स ने KBC यानी कौन बनेगा करोड़पति का एक सवाल अपने ऑटो रिक्शा के पीछे लिखवाया हुआ है. कौन बनेगा करोड़पति  शो तो हर किसी का फेवरेट शो होता था. इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते थे.

जब भी टीवी पर कोई सवाल पूछा जाता तो सभी लोग जल्दी से अपना जवाब दे देते थे. ऐसे ही इस ऑटो रिक्शा वाले ने एक जबरदस्त सवाल लिखा कि ट्रैफिक में हॉर्न बजाने से क्या होता है? इसके बाद 4 ऑप्शन भी दिए गए हैं-

A. लाइट जल्दी हरी हो जाती है

B. सड़क चौड़ी हो जाती है

C. गाड़ी उड़ने लगती है

D. कुछ भी नहीं

वैसे तो इस शख्स ने ट्रैफिक में खड़े लोगों पर तंज कसा है. ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि वे ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर या जाम लगे रहने पर भी हॉर्न बजाते रहते हैं जिससे साउंड पॉल्यूशन बढ़ जाता है. ऑटो रिक्शा पर ऐसा विखवाने का उद्देश्य ये कि ज्यादा हॉर्न नहीं बजाना चाहिए.

लोग इस पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक ने कहा कि इसमें एक ऑप्शन ‘E’ भी होना चाहिए- ‘ऑल ऑफ द अबव!’ इस पोस्ट को अभी तक लाखों वियूज मिल चुके है.