Movie prime

Viral Video : इस शख्स ने बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से बेचें खिलौने, Video हुआ वायरल 

 

Viral Video : आजकल बाजार में कई तरह के खिलौने आ रहे है. इन खिलौनों को बेचने के लिए दुकानदार नए-नए तरकीब निकालते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर foodiebhopali नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक आदमी अपने अनोखे और चटपटी स्टाइल में लोगों को खिलौने बेचता नजर आ रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि आदमी के हाथ में बच्चे वाले खिलौने है. शख्स ने खिलौने हाथ में पकड़कर चिल्ला रहा है कि  "ले लो ले लो, अच्छे खानदान के बच्चे ले लो... कमाकर खिलाएंगे, बुढ़ापे का सहारा बनेंगे." फिर वह अचानक कहता है, "औरत आए तो घर से निकाल देंगे."

आदमी की इन बातों पर आसपास के लोग हंसने लग जाते है. शख्स की ये मजेदार बातें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 68 लाख से ज्यादा  व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे है.

एक यूजर का कहना है कि  "आजकल मार्केटिंग सिर्फ सामान से नहीं, स्टाइल से बिकता है." दूसरे यूजर ने कहा कि “भाई तो मार्केटिंग का बाप निकला.” इस वीडियो को 3 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग पंसद कर रहे है.