Movie prime

Viral Video :  प्यार में इस लड़के ने की ये हरकत, गर्लफ्रेंड  से बात करने के लिए की सारी हद पार 

 

Viral Video : कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है. प्यार में लोग किसी भी हद तक जा सकते है. प्यार में लोग कहां से कहां तक पहुंच जाते है. हाल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायारल ह रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से चैट करने के लिए घर के बाहर लगे एयर कंडीशनर (AC) की एग्जॉस्ट यूनिट पर बैठकर बात कर रहा है. कहा जाता है कि "प्यार में आदमी कुछ इस तरह पागल हो जाता "है" ये कहावत इस लड़के पर बिल्कुल सटीक बैठती है.

इस वीडियो को देखकर लोग मानते है कि एक आदमी प्यार में किसी भी हद तक जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अनुमान लगाया कि ये जितनी तन्मयता से फोन  लगा हुआ है तो ये अपनी गर्लफ्रेंड से चैट कर रहा होगा.

इस नजारे को घर के सामने रहने वाले एक पड़ोसी ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिस तरह ये लड़का बैठा है इससे लड़के चोट भी लग सकती है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @studentgyaan नामक अकाउंट से शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, "यहां मुझे कोई डिस्टर्ब नहीं करेगा ".

इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "भाई को AC की ठंडी हवा चाहिए थी या गर्लफ्रेंड की गर्म बातें?"