Viral Video: मरीज ने फोन देखने के लिए लगाया देसी जुगाड़, देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
Viral Video : देश में कोई किसी न किसी तरह का जुगाड़ लगा लेता है. लोग जुगाड़ लगाने के लिए अपना शरारती दिमाग का इस्तेमाल करते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स अस्पताल में भर्ती है और वो अपने बेड पर लेटा हुआ है. मरीज अपने बेड पर लेटा हुआ फोन चलाना चाहता है. लेकिन वह फोन नहीं चला पा रहा है.
अमेरिका क्या कहता था क्या हो तुम
— Rupali Gautam (@Rupali_Gautam19) July 24, 2025
अब हम कहते हैं तू क्या है वे pic.twitter.com/FwrjaDrWrk
इसके लिए मरीज एक देसी जुगाड़ लगाता है. मरीज अपने फोन के कवर को उतार कर पैजामे में डालकर कुछ नीचे ले आता है. वो जांघ के पास कवर को ले आता है और फिर उसमें फोन को फिट कर देता है.
जांघ पर फोन फिट होने के बाद मरीज बड़ी आसानी से फोन का इस्तेमाल कर रहा है. इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rupali_Gautam19 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'अमेरिका क्या कहता था, क्यो हो तुम, अब हम कहते हैं तू क्या है बे.'
इस वीडियो को 1 लाख 93 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि क्या दिमाग लगाया है.