Viral Video: महिला को भक्ति का फल महादेव ने दिया तुरंत, रील बनानी पड़ी भारी
Viral Video : रील बनाने के लिए दुनिया इतनी पागल हो चुकी है कि लोग अब भगवान को भी नहीं छोड़ते. वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.
इस वीडियो में आप देख सकते है कि तालाब के किनारे कुछ ऊंचाई पर एक शिवलिंग है. महिला वहीं बैठकर पूजा करते हुए रील बनाना शुरु करती है मगर वो जिस जगह पर बैठती है, वहां से ढलान शुरु होती है.
महादेव ने भक्ति का फल तुरंत दे दिया. pic.twitter.com/CNhm6pBlhU
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) July 24, 2025
वो ढलान के कारण नीचे गिर जाती है और सीधे उस तालाब में गिर जाती है. जो शख्स वीडियो बना रहा है उसकी हंसी निकल जाती है. महिला के तालाब में गिरने से ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.
इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @_kumbhkaran नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके है. वीडियो देखने के बाद लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि बकैती रुकनी नहीं चाहिए इनकी.