Viral Video: इस शादी में मेहमानों को सोने की थाली में खिलाया खाना, वीडियो हुआ वायरल
Viral Video : सोशल मीडिया पर आए दिन शादी से जुड़ी वीडियो देखने को मिल जाती है. दुल्हन की एंट्री, दोस्तों का अनोखा डांस, मंहेदी तक लेकर वीडियो वायरल होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी की वीडियो खूब वायरल हो रही है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पुर्व ट्विटर पर आदर्श नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि शादी में जीमने वाले मेहमानों के लिए जो कुर्सियां लगाई गई हैं, वे किसी राजा के सिंहासन जैसी लग रही हैं.
Ever seen such arrangements for meal...😃 pic.twitter.com/IoyX7FYp0Q
— Adarsh Hegde (@adarshahgd) March 7, 2023
इतना ही नहीं, खाने की प्लेट रखने के लिए जो स्टैंड लगाए गए हैं, वे मोर की डिजाइन में बने हुए हैं और गोल्डन रंग की चमक से दमक रहे हैं. जिसे देखकर लग रहा है जैसे किसी राजा महाराजा के यहां भोज हो .
ये सब एक ‘रॉयल ट्रीट’ जैसा लग रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ कैप्शन में लिखा है, “क्या खाने के लिए कभी ऐसी व्यवस्था देखी है?” इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.
साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “हो सकता है ये स्टैंड सोने के हों.” इस शाही शादी की वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे है.