Movie prime

Viral Video : ई-रिक्शा के इस नए वर्जन को देख सब हुए हैरान, लोगों ने किया ऐसा रिएक्ट 

 

Viral Video : देश में कई तरह की ई-रिक्शा का चलन हो रहा है. आज हम आपको एक ऐसी ई-रिक्शा के बारे में बता रहे है जो लोगों के लिए 8वां अजूबा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आजकल कंपनियां क्या से क्या चीज बना देती है. लोगों को कुछ भी नया और अनोखा कुछ दिखता है तो लोग उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है.

इस वीडियो  में आप देख सकते है कि ई-रिक्शा के नया वर्जन आ गया है. ये ई-रिक्शा स्कूल बस की तरह नजर आ रही है. इसमें पीछे की तरफ बहुत से लोग बैठ सकते है. आगे से वैसा ही है जैसे एक नॉर्मल ई-रिक्शा होती है.

इस वीडियो में शख्स बोलता है, 'लो भाइयों निकल गया 8वां अजूबा टिर्री का. ये टिर्री, ये ना जीने दे किसी को भी.' इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rohitrohit7336 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

इस वीडियो अब तक 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है.