Movie prime

Viral Video : शराब पीकर लड़कों ने लगाया अनोखा जुगाड़, पुलिस नहीं काट पाएंगी चालान 

 

Viral Video : कहा जाता है कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए. सोशल मीडिया आए दिन नशेड़ियों का कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाता है. कोई शराब पीकर नाली में गिरा होता है, तो कोई कुत्ते के साथ सो रहा होता है.

हाल ही में सोश मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायारल हो रही है. इस वीडियो में आपक देख सकते है कि  शराब पीने के बाद लड़कों ने 'ड्रंक ड्राइविंग' से बचने के लिए बड़ा ही अनोखा जुगाड़ लगाया है.

इस वीडियो में आपको तीन लड़के नशे में धुत दिखाई देंगे. शराब पीने के बाद वे गाड़ी को धक्का लगा रहे है. लड़कों ने गाड़ी स्टार्ट करने की बजाए उसे 500 मीटर तक धक्का मार रहे है. एक शख्स ने कार के स्टेयरिंग को बाहर से संभाल रखा है और दो लड़के पीछे से गाड़ी को धक्का लगा रहे है.

इन तीनों लड़कों ने सोचा था कि नियम नहीं तोड़गें, लेकिन उनकी चालाकी किसी काम नहीं आई. एक स्थानीय महिला ने जब इन तीनों युवकों को नशे की हालत में सड़क पर कार धकेलते देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने इलाके का CCTV फुटेज चेक किया तो सच्चाई सामने आ गई. गाड़ी में कोई भी अंदर बैठा नहीं था और उसे स्टार्ट नहीं किया गया, इसलिए ये 'ड्रंक ड्राइविंग' की श्रेणी में नहीं आता.

पुलिस ने बताया कि रोड ट्रैफिक सेफ्टी कानून की धारा 31 के तहत सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह वाहन धकेलना भी गैरकानूनी है. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.

साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे है. इस यूजर ने लिखा कि,  'नियम से बचने के लिए तोड़ निकालना'.