Movie prime

Viral Video : शादी में दुल्हन ने दूल्हे को दी अनोखी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल 

 

Viral Video : आए दिन सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी वीडियो देखने को मिल जाती है. आज के समय में दुल्हन का मेकअप बहुत महंगा होता है. लड़कियां इसके लिए लाखों रुपए खर्च कर देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा बड़े प्यार से अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने की तैयारी कर रहा है. दूल्हे को दुल्हन चेतावनी देते हुए देख सकते है.

दुल्हन टोकते हुए कहती है, “देखो, अगर सिंदूर मेरे मुँह पर गिरा और मेरा मेकअप खराब हुआ, तो हिसाब बराबर कर लूँगी, आराम से भरना!” दूल्हा बड़े कूल अंदाज़ में जवाब देता है, “ठीक है, बेबी!”  लेकिन मांग भरते हुए दुल्हन के चेहरे पर सिंदूर गिर जाता है.

बस, फिर क्या था! दुल्हन का गुस्सा सातवें आसमान पर. वो चिल्लाते हुए कहती है, “रुक, तुझे तो मैं बताती हूँ!” उसके बाद दुल्हन सारा सिंदूर दूल्हे के मुंह पर गुलाल की तरह पोत देती है.

उसके बाद दूल्हा कहा पीछे रहने वाला था. उसने भी दुल्हन के चेहरे पर जमकर सिंदूर लगा दिया. दुल्हन नकली आँसुओं के साथ चिल्लाने लगती है, “मुझे नहीं करनी ये शादी!”

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @simmipunia94 ने शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 1.52 करोड़  ज्यादा व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि  “मत करो शादी, नहीं तो हो जाएगी बरबादी!”