Movie prime

Viral News: इस शख्स ने कब्र पर लगवाया अनोखा QR कोड, मरने के बाद भी मुर्दा रहेगा जिंदा

 

QR Code Tombstone : आज के समय में हर चीज डिजिटल हो चुकी है. खाने के सामान से लेकर शॉपिंग करने या फिर कोई बड़ी चीज खरीदने के लिए QR कोड का इस्तेमाल किया जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

एक शख्स ने अपने किसी करीबी की कब्र पर मेटल से बना एक QR कोड लगवा दिया. जिसे स्केन करने पर उस व्यक्ति की पूरी जिंदगी की कहानी सामने आ जाती है- उनकी फोटो, नाम, जन्म-स्थान, परिवार, प्रोफेशन और उनकी यादें तक आपके फोन में दिखाई देगा.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम के thelastgiftofficial के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक व्यक्ति कब्रिस्तान में खड़ा होकर एक कब्र पर लगे QR कोड को स्कैन करता है.

जैसे ही शख्स कोड को स्कैन करता है वैसे ही उस व्यक्ति की बायोग्राफी, फोटोज, जीवन-यात्रा और यादें सामने आ जाती है. वेबसाइट में उनके पति/पत्नी, बच्चे, पोते-पोतियों और अन्य परिजनों के बारे में भी जानकारी होती है.

अभी तक इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है. साथ ही लोग इस वीडियो को देखकर बहुत ही इमोशनल हो रहे है. कुछ लोग इस पर कमेंट कर रहे है.

एक यूजर ने लिखा, "मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता... लेकिन मुझे एक ऐसी ही समाधि चाहिए." कब्र के साथ-साथ लोग मरने वाले की फोटो पर भी  QR कोड लगवा रहे है. इस तकनीक से लोग अपनों से जुड़े रहते है.