Movie prime

Viral Clip:  सरकारी स्कूल के इस बच्चे ने की 15 अगस्त की फुल रिहर्सल, वीडियो हुआ वायरल 

 

15th August Full Rehearsal : आप सभी को पता है कि 2 दिन बाद 15 अगस्त यानी भारत का स्वतंत्रता दिवस आने वाली है. हर साल 79वां आजादी का जश्न मनाया जाएगा. इस दिन सभी स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.

सभी कार्यक्रम के लिए अभी से स्कूलों में रिहर्सल शुरू हो चुकी है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक स्कूल का बच्चा बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल का पॉपुलर डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर haryanvi_.02 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, “15 अगस्त की फुल तैयारी करता सरकारी स्कूल आला.” आप इस वीडियो देख सकते है कि बच्चा स्कूल के बाहर खड़ा है और उसके आस-पास कई बच्चे खड़े होकर उसे देख रहे हैं.

बच्चा गुस्से भरे एक्सप्रेशन के साथ डायलॉग बोलना शुरू करता है – “इन हाथों ने हथियार छोड़े चलाना नहीं भूले”. यह डायलॉग 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘जीत’ का है, जो आज भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.

बच्चे की इस एक्टिंग को देखकर सब हैरान हो गए. इस वीडियो को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके है.  साथ ही इस वीडियो को देखने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, “कुछ भी हो, बैकग्राउंड म्यूजिक जबरदस्त था.”