Movie prime

Viral Chat : काम वाली बाई ने Whatsapp पर बड़े अनोखे तरीके से मांगी छुट्टी, Chat हो रही है जमकर वायरल

 

WhatsApp Chat Viral : आज के समय में हर घर में काम वाली बाई काम करती है. जिस दिन कामवाली ने छुट्टी लेनी होती है तो वो एक दिन पहले ही मालकिन को बता देती है कि वो कल छुट्टी पर है.

लेकिन आज एक काम वाली बाई के बारे में बता रहे है जिसे बड़े ही अनोखे तरीके से छुट्टी मांगी. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक WhatsApp Chat जमकर वायरल हो रही है. इस WhatsApp Chat में अंग्रेजी में छुट्टी मांगी है.

इस बाई का नाम माधुरी है. माधुरी ने अपनी एम्प्लॉयर रिचा को मैसेज में लिखा, “दीदी, मैं माधुरी बोल रही हूं, हम आपको बताना भूल गए कि हम नहीं आ रहे हैं, हम कल छुट्टी ले रहे हैं.” 

माधुरी की अंग्रेजी मैसेज में कुछ स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियां थीं, लेकिन उसकी विनम्रता और अंग्रेजी में बात करने की कोशिश ने हर किसी को प्रभावित किया. 

एम्प्लॉयर रिचा ने माधुरी के इस मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शेयर किया और लिखा, “मेरी नौकरानी बहुत प्यारी है.”

इस मैसेज को 8 जुलाई को पोस्ट किया गया है. जिसे अभी तक 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस पोस्ट पर यूजरर्स जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि इतनी अच्छी इंग्लिश तो मुझे भी नहीं आती.