Movie prime

Video Viral:  सड़कों पर इस शख्स ने सांप की ड्रेस पहनकर किया ऐसा काम, लोग डर से लगे भागने

 

Video Viral : सोशल मीडिया पर आए दिन बहुत ही अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिल जाती है. लोग कुछ भी करने से पहले सोचते नहीं है कि इसका लोगों पर क्या असर पड़ेगा. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है.

इस वीडियो में आप देख सकते है कि एक शख्स ने विशाल सांप यानी एनाकोंडा की ड्रेस पहनी हुई है. ये शख्स सांप की ड्रेस पहनकर  सड़कों, प्लाजा और मेट्रो स्टेशन पर विशाल सांप यानी एनाकोंडा की तरह रेंगता नजर आ रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.  इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोग इस पर बहस कर रहे है और कुछ इस वीडियो को मजाक में ले रहे है.

वीडियो में ब्राजीलियन इन्फ्लुएंसर जूनियर काल्डेइराओ एक फुल-बॉडी एनाकोंडा की पोशाक पहनकर बिल्कुल सांप की तरह जमीन पर लेटकर रेंगते हुए दिखाई दे रहे हैं.

जूनियर काल्डेइराओ को इस ड्रेस में देखने के बाद एक बार लोग बहुत हैरान हुए और उसके बाद उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे. ये वीडियो खूब वायरल हो रही है.  

कुछ लोग शख्स की इस हरकत पर नराजगी जता रहे है.  इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,  "मुझे तो सिर्फ हंसी आती है."  इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा कि "जापानियों की प्रतिक्रिया देखो, जैसे सांप ने सच में डस लिया हो!"