Movie prime

Vastu Tips: स्टोर रूम में इन चीजों को रखने से हो सकता है भारी नुकसान, नकारात्मक ऊर्जा का भी होता है असर 

 

Vastu Tips For Store Room : हर एक घर में स्टोर रूम जरूर बनाया जाता है. जिसमें पुरानी और कम इस्तेमाल होने वाली चीजें रखी जाती है. क्या आप जानते है कि घर में बना स्टोर रूम भी हमारी जिंदगी को प्रभावित करता है.

अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है. घर में बिखरी हुई चीज़ें, गलत दिशा में बना स्टोर रूम, या अनुचित तरीके से रखी वस्तुएँ घर की खुशहाली पर असर डालती है. इससे घर में तनाव, क्लेश, अनावश्यक खर्च और मानसिक अशांति बनी रहती है. 

इन चीजों को न रखें

- स्टोर रूम में टूटी-फूटी या बेकार चीज़ों को न रखें. स्टोर रूम को  कबाड़खाना न बनाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है. 

- दक्षिण-पश्चिम या ईशान कोण में स्टोर रूम नहीं बनाना चाहिए. इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य और संबंधों पर नकारात्मक असर पड़ता है. 

- स्टोर रूम में धूल, जाले और अंधेरा नकारात्मकता को आकर्षित करते हैं. गंदा और अव्यवस्थित स्टोर रूम पूरे घर की ऊर्जा को प्रभावित करता है. 

- स्टोर रूम में रखी टूटी मूर्तियाँ, पुराने इलेक्ट्रॉनिक्स, या खराब फर्नीचर को वास्तु में अशुभ माना जाता है. 

- स्टोर में जो जरूरत की चीज है वो ही रखें और पुराने और बेकार सामान को निकालकर दान या नष्ट कर दें. 

- समय-समय पर स्टोर रूम की सफाई करते रहे. 

- स्टोर रूम में टूटी हुई मूर्तियाँ या धार्मिक चित्र, खराब या जला-झुलसा इलेक्ट्रॉनिक सामान, टूटी हुई बर्तन और काँच के टुकड़े, पुराने कपड़े भूलकर भी न रखें. 

- स्टोर रूम में खराब जूते-चप्पल रखने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा का जमाव होता है.