Vastu Tips: पालतू जानवर को घर में रखें इस जगह, वास्तु शास्त्र में बताया गया इस नियम को
Vastu Tips For Pets : आज के समय में हर कोई अपने घर में कुत्ते, बिल्ली या अन्य पालतू जानवर पालते हैं. ये पालतू जानवर हमारे जीवन का एक एहम हिस्सा बन जाते है. ज्यादातर लोग इन पालतू जानवरों का बिस्तर घर में लगाते है.
बता दें कि ये वास्तुशास्त्र के अनुसार गलत है. ऐसा करने से इसका असर पूरे परिवार की सेहत, शांति और समृद्धि पर पड़ सकता है. क्या आप जानते है कि वास्तु के अनुसार पालतू जानवर को घर में कौन सी जगह देनी चाहिए? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते है.
अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते है तो इस बात पर खास ध्यान दें. कुत्ते को केतु ग्रह का प्रतीक माना जाता है. केतु एक ऐसी ऊर्जा को दर्शाता है, जो बदलाव लाता है और चीज़ों की शुरुआत करता है.
अगर कुत्ते को ऐसी दिशा में रखा जाए जो पहले से ही असंतुलित है, तो परेशानी बढ़ सकती है. कुत्ते का बिस्तर या घर में दक्षिण (South), दक्षिण-पश्चिम (South-West) और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम (West-North-West)दिशाओं में न रखें.
शस्त्रों में इन दिशाओं को नकारात्मक या भारी दिशा माना जाता है. कुत्ते को इनमें से किसी दिशा में रखा जाता है, तो घर में तनाव, अकारण बहस, या मानसिक परेशानी जैसी चीज़ें बढ़ सकती हैं.
पालतू जानवरों के रहने या सोने के लिए हमेशा उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा देनी चाहिए. इन दिशाओं में सकारात्मक ऊर्जा होती है, जो घर की खुशहाली और सामंजस्य बनाए रखती हैं.
पालतू जानवर का खाना पानी भी उत्तर या पूर्व दिशा में ही रखें. जानवर की जगह की साफ-सफाई का खास ध्यान रखें. गंदगी से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है.