Vastu Tips: नया घर लेने से पहले वास्तु के इन नियमों का करें पालन, फिर घर में रहेगा शांति वास
Vastu Tips For New Home: हर कोई जब अपना नया घर खरीदता है तो सब उसे अपनी पंसद से घर की सजावट करना चाहता है. लेकिन लोग कई बार वास्तु शास्त्र को अनदेखा कर देते है. जिससे उनके घर की सुख-समृद्धि, सकारात्मक ऊर्जा और शांति खत्म हो जाती है.
अगर आपके घर में वास्तु दोष होगा तो परिवार के स्वास्थ्य, आर्थिक स्थिति और मानसिक शांति पर असर पड़ता है. आज हम आपको बताते है कि नए घर में प्रवेश से पहले कुछ खास वास्तु नियमों का पालन करना चाहिए. आइये जानते है विस्तार से
मुख्य द्वार की दिशा
नए घर का मुख्य दरवाजा उत्तर, पूर्व या ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) दिशा में होना चाहिए. इसे वास्तु शास्त्र में शुभ माना गया है. घर का दरवाजा हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए.
बेडरूम की स्थिति
घर में मास्टर बेडरूम दिशा दक्षिण-पश्चिम में होनी चाहिए. बेड के ठीक सामने भूलकर भी आईना न लगाएं. कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. सोते समय सिरहाना दक्षिण या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इसे वास्तु में शुभ माना गया है.
रसोईघर की दिशा
नए घर में रसोई की दिशा आग्नेय कोण (दक्षिण-पूर्व) में होनी चाहिए. इसे वास्तु में श्रेष्ठ माना गया है. खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. गैस और पानी के स्रोत (जैसे टंकी या सिंक) पास-पास नहीं होने चाहिए.
बाथरूम और टॉयलेट
वास्तु शास्त्र के अनुसार नए घर में टॉयलेट और बाथरूम की दिशा उत्तर-पश्चिम की ओर होनी चाहिए. इसे शास्त्रों में शुभ माना गया है.
गृह प्रवेश का शुभ मुहूर्त
नए घर में गृह प्रवेश हमेशा पंचांग के अनुसार शुभ तिथि और नक्षत्र में करना चाहिए. जिसे वास्तु में शुभ माना गया है. घर में प्रवेश करते समय हमेशा दाहिना पैर पहले रखें और घर में दीपक जलाएं. उसके बाद घर में प्रवेश से पहले गणेश पूजन, नवग्रह पूजन और वास्तु शांति हवन कराना अत्यंत फलदायी माना जाता है.