Movie prime

Vastu Tips: ऑफिस बैग में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना करियर में आएगी रूकावट 

 

Vastu tips for office bag : ऑफिस जाने के लिए सभी पहले अपना बैग तैयार करते है. उसमें लैपटॉप, डॉक्यूमेंट्स, चार्जर, पेन, डायरी के साथ कई पर्सनल चीजें भी अपने बैग में रखते है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ ऐसी चीजें है जिसे बैग में रखने से आपकी तरक्की में रूकावट बन सकती है. कई बा इन चीजों से नेगेटिव एनर्जी फैलती है. चलिए आज हम आपको बताते है कि बैग में कौन सी चीज नहीं रखनी चाहिए. 

1. फटे-पुराने कागज या रसीदें

ज्यादातर लोग अपने ऑफिस बैग में पुराने बिल, रसीदें या बेकार हो चुके डॉक्यूमेंट्स रखते है. फटे-पुराने कागजों को बैग में रखने से बैग में बार बढ़ता है.  

वास्तु शास्त्र की माने तो इससे नेगेटिविटी आती है. साथ ही आपके करियर में रूकावट आ जाती है. ऑफिस बैग को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए. बैग में सिर्फ जरूरी कागजही रखं. 

2. खराब या टूटी पेन

ऑफिस बैग में टूटा या खराब पैन नहीं रखना चाहिए वास्तु में इसे अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटी पेन रुकावट और बाधा का संकेत देती है. बैग में हमेशा अच्छी क्वालिटी और काम करने वाली पेन रखें ताकि काम में भी पॉजिटिव एनर्जी बनी रहे.

3. बासी या बचा हुआ खाना

ज्यदातर लोगअपने बै में ऑफिस लंच लेकर जाते है.लेिन समयन मिलने से उसे खाना भूल जाते है और खाना बैग में ही रह जाता है और अगले दिन टिफिन को निकलते है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार बासी खाना नकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और यह करियर में प्रगति के रास्ते में रुकावट डाल सकता है. 

4. धारदार या नुकीली चीजें

वास्तु के अनुसार बैग में धारदार वस्तुएं जैसे चाकू, ब्लेड या कैंची न रखें. इसे वास्तु में अशुभ माना गया है.  ऐसी चीजें बैग में रखने से मानसिक तनाव बढ़ता है. अगर काम के लिए जरूरी हो तो इन्हें अलग पैक करके रखें, ताकि इनकी सीधी ऊर्जा आप पर न पड़े.

5. कचरा या बेकार छोटी चीजें

वास्तु शास्त्र के अनुसार बैग में चॉकलेट के रैपर, पिन, टूटे क्लिप या प्लास्टिक के टुकड़े जैसे बेकार सामान को नहीं रखना चहिए. ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि कुछ खाकर उसे अपने बैग में जमा कर लेते है. यह गंदगी बैग में नेगेटिव एनर्जी का अड्डा बना देती है. 

बैग में रखें ये चीजें

- वास्तु शास्त्र के अनसार बैग में लाल या पीले रंग का रूमाल रखें, जिससे पॉजिटिविटी और एनर्जी मिले. 

- बैग में गंगाजल की छोटी सी शीशी रखें.

- भगवान गणेश या लक्ष्मी जी की छोटी तस्वीर रखें, जिस आपको सौभाग्य और सफलता मिले.

 - एक अच्छा नोटबुक और सही से चलने वाली पेन रखें.