Movie prime

Vastu Tips: घर की दीवारों पर भूलकर भी न करवाएं ये रंग, वरना हो सकता है भारी नुकसान 

 

Vastu Tips : वास्तु शास्त्र में हर एक चीज का हल है. अगर आप वास्तु शास्त्र के अनुसार काम करते है तो आपके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. देश में हर कोई अपने घरों में रंग करवाते है.

रंग करवाने के बाद लोग परेशान रहते है. आज हम आपको बताते है की कौन रंग अपने घरों की दीवारों पर नहीं करवाने चाहिए. आइये जानते है विस्तार से...

इन रंगों के प्रयोग से जीवन में आ सकती हैं समस्याएं 

1. काले रंग का पेंट 

कुछ लोग अपने घर की दीवारों पर फैशन के चलते काला रंग करवा लेते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार काला रंग अशुभ माना जाता है. काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करता है.

इससे मानसिक तनाव और अकेलापन बढ़ता है. साथ ही काले रंग से धन की कमी होने लगती है.  

2. गहरे भूरे रंग का पेंट 

कुछ लोग अपने घर की दीवारों पर बूरे रंग का इस्तेमाल करते है. वास्तुशास्त्र के अनुसार गहरे बूरा रंग करवाने से शरीर में भारीपन और सुस्ती आती है. साथ ही इस रंग को करवाने से पारिवारिक रिश्तों में कटुता बढ़ती है और नौकरी तथा व्यापार में भी बाधाएं आने लगती हैं.

3. डार्क कलर

आज के समय में डार्क कलर का बहुत ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड के कारण लोग अपने घर की दीवारों पर डार्क कलर करवाते है. ऐसे रंग करवाने से इंसान को निराशा, अकेलापन, आर्थिक तंगी और असफलता मिलती है. ऐसे रंग व्यक्ति की सोच को नकारात्मक बना देते हैं.  

4. लाल रंग

बहुत से लोग डिडाइन के चक्कर में घर की दीवार पर लाल रंग करवा लेते है. वैसे तो लाल रंग ऊर्जा का स्त्रोत है.  इस रंग को करवाने से अत्यधिक प्रयोग आक्रामकता, तनाव और मन की अशांति बनी रहती है. लाल रंग का इस्तेमाल खासकर बेडरूम या पूजा स्थान में नहीं करना चाहिए.

5. गहरा नीला रंग

गहरे नीला रंग भूलकर भी न करवाएं. इससे भारीपन और कैरियर में रुकावट आती है.  लोगों का मानना है कि नीला रंग शांति का प्रतीकहोता है. इसलिए वे अपने घर की दीवारों पर नीला रंग करवाते है. वास्तुशास्त्र में नीले रंग को अशुभ माना गया है.