Movie prime

Vastu Tips :  वास्तु शास्त्र के अनुसार भूलकर भी न करें ये काम, वरना बिगड़ जाएगी आपकी किस्मत  

 

Bad Luck Reasons In Life : हर इंसान का सपना होता है कि वो अच्छे से पैसा कमाएं और घर में हमेशा शांति बनी रहे. ज्यादा लोग अपने जीवन में कई गलतियां कर देते है. जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

हमारे रोज़मर्रा के कुछ छोटे-छोटे काम अड़चनें आने लगती है. आज हम आपको कुछ ऐसे काम के बारे में बता रहे है जिसे भूलकर भी नहीं करना चाहिए. 

1. मंदिर से लौटकर पैर न धोना

जब आप मंदिर से वारिस घर आते है तो आप पहले अपने पैरों को जरूर धोएं. वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि मंदिर में बहुत सारी ऊर्जा होती है जो आपके पॉज़िटिव एनर्जी  पर बुरा असर डालते है.

लोगों के पैरों की गंदगी से आपके घर में  निगेटिव असर पड़ता है. इलिए मंदिर से आने के बाद अपने पैर जरूर धोएं. 

2. जवान व्यक्ति का मृत्यु भोज खाना

अगर आप किसी के मृत्यु का भोज खाते है खासकर जवान व्यक्ति की मृत्यु का भोज नहीं खाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में माना गया है कि असमय मृत्यु के पीछे कुछ अधूरी शक्तियां या अपूर्ण कर्म होते हैं, और उनके भोज को खाने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा आपके ऊपर बुरा असर डालती है. 

3. शव यात्रा से आगे निकलना

ज्यादातर लोग सड़क पर जल्दी निकलने के चक्कर में शव यात्रा से आगे निकल जाते है. हिंदू परंपरा में ऐसा करना अशुभ माना गया है. अगर आप इससे आगे निकलते है तो इससे आपकी तरक्की में रूकावट आ सकती है. साथ ही आपको मानसिक तनाव बढ़ सकता है. 

4. भगवान को डिब्बे या पैकेट वाला भोग लगाना

बहुत से लोग भगवान को पैकेट या डिब्बे बंद वाले खाने का भोग लगाते है, जो आपके लिए हानिकारक हो सकता है. भगवान को हमेशा ताजा और घर का बना हुआ खाने का भोग लगाना चाहिए. 

5. दरवाजे पर भगवान की फोटो लगाना

फैशन के चक्कर में लोग अपने घर के दरवाजे पर किसी न किसी भगवान की फोटो लगा देते है. वास्तु शास्त्र के अनुसार भगवान की तस्वीर हमेशा घर के अंदर होनी चाहिए. 
घर के अंदर भगवान रहेंगे तो आपकी और आपकी परिवार की रक्षा करते है.