Vastu Tips: चूल्हे पर उबलते दूध का गिरना देते है ये गहरे संकेत, बरतें थोड़ी सावधानियां
Milk spills Vastu Tips : आप लोगों ने कई बार देखा होगा कि दूध गर्म करने के लिए गैस पर रख देते है और कई बार दूध रख कर भूल जाते है. दूध उबल कर बाहर गिर जाता है. हिंदू धर्म में इसे शुभ-अशुभ माना जाता है.
वास्तु शास्त्र में दूध के गिरने के कई संकेत दिये गए है. चलिए आज हम आपको बताते है कि दूध का उबलकर गिरना शुभ होता है या अशुभ.
उबलते दूध के गिरने से जुड़े शकुन अपशकुन
आप लोगों ने देखा होगा कि जब किसी भी नए घर में गृह प्रवेश होता है तो सबसे पहले चूल्हे पर दूध उबाला जाता है. साथ ही उसे उबलते हुए गैस पर गिरने भी देते है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार दूध पूर्व दिशा में अगर गिरता है तो इसे घर के लिए अति शुभ माना जाता है. इससे शांति, समृद्धि, सौभाग्य के साथ ही अच्छी सेहत का संकेत मिलते है.
दूध समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक
अगर घर में शादी और शादी के पहले ही दिन दूध उबल कर नीचे गिरता है तो वास्तुशास्त्र में इसे दुर्भाग्य का संकेत माना जाता है. घर का कोई सदस्य घर से बाहर जा रहा हो और उसी दौरान दूध गिर जाए तो इसे दुर्भाग्य के प्रतीक माना जाता है.
दूध को सकारात्मक उर्जा, पवित्रता के सात ही समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. इसलिए दूध जब गिरता है तो इसे शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़ा जाता है.
बार बार दूध गिरना
अगर एक ही व्यक्ति से बार-बार दूध गिरता है तो उसे मां अन्नपूर्णा देवी से मांफी मांगनी चाहिए. ऐसे व्यक्ति पर चंद्र दोष लगता है. इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए मोती धारण करने की सलाह दी जाती है. चंद्रदेव को जल चढ़ाने आपका हर काम शुभ होता है.