Movie prime

Vastu Shastra: घर में इन 3 मूर्तियों को रखने से हो जाओगे रईस, बस करना होगा ये काम 

 

Vastu Shastra : वास्तुशास्त्र में बहुत सी ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है जिससे आप अपने हर काम को सफल कर सकते है. हर घर में भगवान का मंदिर जरूर बना होता है. उसमें लोग जिस भगवान को मानते है उनकी मूर्तियां रखते है.

कहा जाता है कि घर या कार्यस्थल में देवी-देवताओं की सही दिशा में तस्वीर या मूर्ति लगाने से जीवन में सुख-समृद्धि और धन-संपत्ति का आगमन होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गणेश, कुबेर और मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर लगाने से घर में अपार धन-धान्य और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है.

ये तीनों देवी-देवता धन, बुद्धि और समृद्धि के अधिपति हैं. चलिए आज हम आपको बताते है कि अपने घर में किस भगवान की तस्वीर लगानी चाहिए. 

भगवान गणेश की तस्वीर या मूर्ति

वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर आप घर में गणेश जी मूर्ति या तस्वीर लगाते है, तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती. कहा जाता है कि  गणेश जी विघ्नहर्ता और बुद्धि-प्रदाता हैं.

किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. बता दें कि एक घर में गणेश जी की दो प्रतिमाएं नहीं रखनी चाहिए.

मां लक्ष्मी की तस्वीर या मूर्ति

वास्तुशास्त्र के अनुसार  मां लक्ष्मी को धन और ऐश्वर्य की देवी है. घर में मां लक्ष्मी की मूर्ति या तस्वीर उत्तर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना सबसे शुभ माना जाता है.

इस बात का खास ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी की ऐसी तस्वीर चुनें .जिसमें वे कमल पर विराजमान हों और उनके हाथ से धन व आशीर्वाद बरस रहा हो. हर रोज सुबह और शाम को "ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः" मंत्र का जाप करना चाहिए. 

कुबेर देव की तस्वीर या मूर्ति

वास्तुशास्त्र के अनुसार भगवान कुबेर को धन का स्वामी और देवताओं के कोषाध्यक्ष माना जाता है. अगर आप घर या ऑफिस के उत्तर दिशा में कुबेर जी की प्रतिमा रखते है, तो इससे आपकी तिजोरी हमेशा भरी रहेगी.