Movie prime

 जगन्नाथ पुरी की रथयात्रा के लिए कोच भेजने के कारण 23 दिनों तक निरस्त रहेगी वडोदरा-दाहोद-वडोदरा मेमू ट्रैन 

 
 

रतलाम, 17 जून (इ खबर टुडे)। पूर्व तटीय रेलवे के पुरी में 24 जून, 2025 से 10 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जा रही रथ यात्रा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्‍त संख्‍या को समायोजित करने के लिए मांग के अनुसार मेमू रेक भेजने की योजना है। दाहोद-वडोदरा के मध्‍य चलने वाली मेमू रेक पूर्व तटीय रेलवे को भेजने के कारण लगभग 23 दिनों तक 69233/69234 वडोदरा –दाहोद-वडोदरा मेमू निरस्‍त रहेगी।

रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक गाड़ी संख्‍या 69233/69234 वडोदरा – दाहोद – वडोदरा मेमू  20 जून, 2025 से 12 जुलाई 2025 तक निरस्‍त रहेगी।