Vande Bharat sleeper express: चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश, जयपुर से लखनऊ सहित चार रूट पर चलेगी वदे भारत ट्रेन
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनकर तैयार हो चुकी है, अब इस ट्रेन को देशभर के अलग-अलग जोन में चलाया जाएगा।
उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के खाते में भी एक वदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस आ चुकी है ।जिसके चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश के इज्जत नगर तक दौड़ने की संभावना है।
इसके अलावा गोरखपुर से आगरा और लखनऊ से जयपुर तथा वाराणसी से जबलपुर तक भी वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्ताव पास हुआ है।
नई वंदे भारत ट्रेन में सुविधा
यह वंदे भारत ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है इसमें पहले आईसीएफ में ही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस तैयार हुई थी। जिसमें चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास है। यात्रियों को पसंद बनी बंदे भारत की डिमांड को देखते हुए स्लीपर कोच तैयार किए गए हैं । जो भारत की अलग-अलग फैक्ट्री में तैयार होने शुरू हो चुके हैं। इस ट्रेन में सेंसर एक्टिव इंटरकनेक्ट दरवाजे लगाए गए हैं इसी तरह टच फ्री बायो वैक्यूम टॉयलेट और टॉक बैक यूनिट दी गई है।
वंदे भारत ट्रेन के रूट और ठहराव
वाराणसी से जबलपुर
वाराणसी से चलकर प्रयागराज मानिकपुर होते हुए जबलपुर तक जाएगी।
गोरखपुर से आगरा
गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन बाराबंकी ,मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर ,कानपुर सेंट्रल स्टेशन से आगरा पहुंचेगी।
Jaipur se Lucknow bande Bharat train
यह ट्रेन जयपुर से बांदीकुई भरतपुर आगरा टूंडला कानपुर सेंट्रल से लखनऊ चलेगी।
Chandigarh se ijjat Nagar vande Bharat
चंडीगढ़ से यह ट्रेन अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद ,कठगढ़, काशीपुर, लाल कुआं स्टेशन पर ठहरते हुए इज्जत नगर पहुंचेगी।