उत्तरप्रदेश सरकार ने बाइक-कार पर बढ़ाया एक प्रतिशत टैक्स, पीआरडी जवानों का भत्ता भी बढ़ाया
उत्तरप्रदेश सरकार ने अपनी कैबिनेट की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों काे मंजूरी दी है। कुल 13 प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास किए गए। सरकार ने बाइक और कार पर एक प्रतिशत परिवहन टैक्स बढ़ा दिया है। अब उत्तरप्रदेश में कार व बाइक खरीदने के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। वहीं पीआरडी जवानों का भत्ता बढ़ा दिया है। यह भत्ता पहले 395 रुपये था, जो अब 500 रुपये कर दिया है। इससे प्रदेश के 34 हजार जवानों को लाभ होगा। इसके अलावा राज्यपाल के लिए 60 लाख रुपये की कार खरीदी जाएगी। यह सभी फैसले एक अप्रैल से लागू हो गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अयोध्या में 300 बेड का नया अस्पताल बनाया जाएगा। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों के लिए 4 हजार फीट में डे-केयर सेंटर खोला जाएगा। इसके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 60 हजार रुपये की कार टोयोटा कंपनी की कैमरी खरीदकर दी जाएगी। वहीं सरकार ने हाथरस में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का फैसला किया है। सरकार ने दो पहिया और चार पहिया वाहन पर एक प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया है। 10 लाख रुपये से कम कीमत के नॉन एसी वाहन पर अभी तक 7 प्रतिशत टैक्स लगता था, जो अब बढ़कर 8 प्रतिशत हो गया है। 8 प्रतिशत लगेगा। वहीं दस लाख रुपये से कम कीमत वाली एसी कार पर 8 प्रतिशत से टैक्स बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया है। दस लाख से ज्यादा कीमत वाली गाड़ियों पर अब दस प्रतिशत की बजाय 11 प्रतिशत टैक्स देना पड़ेगा। 40 हजार से कम कीमत वाली बाइक पर टैक्स नहीं बढ़ाया गया है। इस पर पहले की तरह 7 प्रतिशत ही टैक्स लगेगा। 40 हजार रुपये से ज्यादा कीमत की बाइक पर आठ प्रतिशत की बजाय अब 9 प्रतिशत टैक्स लगेगा।
एक हजार करोड़ का हो रहा था नुकसान
इस समय मार्केट में इलेक्ट्रीक वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इलेक्ट्रीक वाहनों के टैक्स फ्री होने से सरकार को लगभग एक हजार करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था। अब सरकार का अनुमान है कि टैक्स बढ़ाने से सरकार को 412 करोड़ रुपये का लाभ होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि तहसील स्तर पर मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर तैनात किया जाएगा। अब से पहले इंस्पेक्टर मुख्यालय पर बैठते थे, जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अब तहसील स्तर पर ही इंस्पेक्टर के बैठने से वाहन चालकों को काफी आसानी होगी।
पीआरडी जवानों के भत्ते में 105 रुपये की बढ़ोतरी
सरकार ने कैबिनेट में प्रांतीय रक्षक दल यानी पीआरडी जवानों के ड्यूटी भत्ता 105 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया है। पहले इन जवानों को 395 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाता था, जो अब बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता एक अप्रैल से लागू हो गया है। इसका लाभ पीआरडी के 34092 जवानों को मिलेगा। उनके भत्ते में 3150 रुपये महिला की बढ़ोतरी हुई है।