Movie prime

Urfi Javed की इस ड्रेस ने उनके लुक पर लगाएं चार-चांद, वीडियो हो रही है वायरल 

 

Urfi Javed Transformation : एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है.  आए दिन उर्फी अपने बोल्ड अंदांज और अतरंगी कपड़ों को लेकर चर्चा में बनी रहती है. कुछ दिनों पहले उर्फी ने 9 साल बाद लिप फिलर हटवा दिए.  

लिप फिलर हटवाने के बाद उनके चेहरे की हालात बहुत खराब हो गई थी. उस समय उर्फी के मुंह फूल गया था और होंठ भी बुरी तरह सूज गए थे कि वो पहचान में भी नहीं आ रही थीं. हाल ही में उर्फी का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है.

इसमें उर्फी बहुत ही खूबसूरत लग रही है. साथ ही उर्फी ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई है. उनका चेहरा देख कर सब हैरान रह गए. उर्फी के नुरानी चेहरे पर फैंस तो फिदा हो गए. ट्रांसफॉर्मेशन के बाद उर्फी के चेहरे से किसी की नजर नहीं हट रही.